Chutkula: दुकानदार एक औरत को कपड़े दिखा-दिखाकर थक गया

हंसी जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। हर इंसान को रोज़ाना थोड़ी सी हंसी की ज़रूरत होती है, क्योंकि हंसने से हमारा मन प्रसन्न होता है और स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है। इसीलिए, हर किसी को रोज़ाना कुछ हंसने के लिए एक अच्छा मूड होना चाहिए। और इसका सबसे सरल और प्रभावी तरीका है Chutkula सुनाना या पढ़ना। चुटकुले हमें हंसाने के साथ-साथ अन्य लाभों से भी आपरिचित कराते हैं।

Chutkula का महत्व:

हंसने से हमारे शरीर के अंदर खून की सिरे में खुशियों का संचार होता है और हमारे मन को शांति और सुकून मिलता है। एक मजेदार चुटकुला सुनने से हमारा तन-मन ताजगी से भर जाता है और हम अपने दिनचर्या को आसानी से निपटा सकते हैं। चुटकुले के जरिए हम समस्याओं से दूर भागने का भी प्रयास कर सकते हैं और जीवन की छोटी-छोटी परेशानियों को भूल सकते हैं।

Chutkula का सामाजिक असर: चुटकुले हमारे सामाजिक जीवन में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एक सकारात्मक मजेदार चुटकुला सुनाने से दूसरे लोग भी हंसते हैं और वे आपके साथ खुशी और समृद्धि का माहौल बनाने के लिए आपकी सहायता करते हैं। चुटकुलों का एक और फायदा यह है कि वे लोगों के बीच एक मजेदार विषय प्रदान करते हैं जिससे लोग एक-दूसरे के साथ बेहतरीन संबंध बना सकते हैं।

Chutkula की रूपरेखा:

चुटकुले विभिन्न प्रकार के होते हैं जैसे कि लघु कहानियां, विनोदी वाक्य, ट्विस्टर, दोहे आदि। चुटकुलों को बोलने या लिखने के लिए भाषा का ज्ञान और कला की जरूरत होती है। हास्य कविताएँ भी लोगों को आकर्षित करती हैं और उन्हें बड़े मजे का अनुभव कराती हैं। हंसी के लाभों के बारे में कई शोध भी किए गए हैं जिनमें बताया गया है कि हंसने से दिल का दौरा पड़ने की संभावना कम होती है, तनाव कम होता है और मन शांत होता है।

Desi Chutkula in Hindi

संता ने एक सैलून खोला और बंता वहां हजामत कराने गया.

संता: मूछें रखनी है? बंता: हां, जी. संता (मूछें काटकर): ये लो जी, जहां रखनी है, रख लो।

Chutkula

दुकानदार एक औरत को कपड़े दिखा-दिखाकर थक गया…

आखिर बोला- मुझे अफसोस है कि मैं आपको कोई कपड़ा पसंद नहीं करवा पाया।

औरत – कोई बात नहीं… मैं तो वैसे भी सब्जी लेने निकली थी…!!!

Chutkula

पत्नी- फोन पर इतनी धीमी आवाज में किस से बात कर रहे हो?

पति- बहन है! पत्नी- तो फिर इतनी धीमी आवाज में किस लिए?

पति- तेरी है इसलिए! फिर बीवी ने कुछ ऐसा किया जिसके

कारण चार दिन तक पति की आवाज सुनाई नहीं दी।

Chutkula

पति नहाते हुए सिर पर शैम्पू लगाने के साथ साथ कन्धे पर भी लगा रहा था

पत्नी बोली – पागल हो गए हो शैम्पू कन्धे पर क्यों लगा रहे हो !

पति – पागल तू तेरा बाप, अनपढ़ जाहिल गवार पता है शैम्पू कौन सा है ….. нead & ѕнουlder

Chutkula

पति- ” मुझे अजीब सी बीमारी हुई है… मेरी बीवी जब बोलती है तो मुझे सुनाई नहीं देता..”

हकीम- “माशाल्लाह ये बीमारी नहीं… ये तुम पर खुदा की रहमत हुई है…।”

Read this also: Jokes In Hindi – कुछ लोग इतने भयंकर कुंवारे होते हैं कि

Chutkula

उस बंदे को “कुश्ती और कबड्डी” में कोई नहीं हरा सकता.

जो बारात में नाचते हुए 20-30 बंदे के बीच में से “लुटाए हुए पैसे” उठा लाये..!!

Chutkula

सोचा था 2 शादियां करूंगा 1 पीटेगी तो दूसरी बचायेगी,

रात को सपना देखा एक ने पकड़ रखा था दूसरी पीट रही थी।

Chutkula

महिला कैशियर- मुझे कुछ दिन की छुटटी चाहिए, क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा है

.कि मेरी सुन्दरता कुछ कम हो गई है। बैंक मैनेजर- क्या मतलब?

महिला कैशियर- पुरूषों ने पैसे गिनकर लेने शुरू कर दिए हैं।

Chutkula

लड़का : सर, मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं।

पिता : कितना कमाते हो?

लड़का : हर महीने 26000

पिता : मैं अपनी बेटी को 25000 पाकिट मनी के हर महीने देता हूं।

लड़का : वो मिला के ही बोल रहा हूं।

Chutkula

रिश्ते वाले: “जी लड़की ने क्या किया हुआ है??”

घरवाले: “जी इसने नाक में दम किया हुआ है, आप इसे ले जाएँ बस….।”

Chutkula

 

You may like this:

The Best Husband Wife Jokes in Hindi

Marwadi Chutkula – मजेदार मारवाड़ी चुट्कुले

Similar Posts: