Best Funny Joke In Hindi
भारत एक ऐसा देश है जहाँ विभिन्न संस्कृतियों और भाषाओँ के लोग रहते हैं हिंदी भाषा , जिसका देश की राष्ट्रभाषा है , अधिकांश जनसंख्या द्वारा बोलने और समझने के लिए उपयोग की जाती है . इस भाषा में एक ऐसा ही चार्म और ह्यूमर है , जिससे हिंदी जोक्स देश भर में बहुत लोकप्रिय हैं . इस लेख में , हम कुछ ऐसे हिंदी जोक्स के बारे में बात करेंगे , जो आपके हंसी के पथ पर चढ़ जायेंगे .
Santa Banta Jokes:
Santa Banta jokes सबसे प्रसिद्द हिंदी जोक्स में से एक है , जिसे दो प्रसिद्द मित्र के नाम पर रखा गया है . जोक्स उनके हास्यजनक बातें और परिस्थितियों के चरों और घूमते हैं और सभी उम्र के लोगों द्वारा पसंद किये जाते हैं .
Santa Banta jokes में से एक प्रसिद्द जोके यह है :
Santa: तुम अपना हाथ जेब में रखकर क्यों चल रहे हो ?
Banta: मेरे जेब में एक होल है, और मैं अपना पैसा खोना नहीं चाहता
Santa: लेकिन क्यों सिर्फ अपना एक हाथ जेब में है ?
Banta: क्योंकि मेरे दूसरे हाथ में मेरा वॉलेट है !
Pappu Jokes:
Pappu एक काल्पनिक चरित्र है , जिसे हिंदी Jokes में एक मस्तीखोर और उथल -पुथल बच्चा के रूप में दिखाया गया है . उसके मासूम सवालों और तथ्यों से हमेशा हंसी की भरमार होती है .
Pappu jokes में से एक प्रसिद्द Joke यह है :
Teacher: Pappu, क्या तुम मुझे बताएँगे की 9 के बाद क्या आता है ?
Pappu: 10, 11, 12, Joker, Queen, King, Ace.
Best Funny Joke In Hindi
टीचर- लड़कियां अगर पराया धन होती है तो लड़के क्या होते है??
गप्पू- सर चोर होते है!
टीचर – वो कैसे??
गप्पू- क्योकि चोरों की नजर हमेशा पराये धन पर होती है।
हसबैंड – डार्लिंग तुम खुबसूरत होती जा रही हो,
पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना ?
हसबैंड- तुम्हें देखकर तो अब रोटियां भी जलने लगी हैं।
टीचर- Date और तारीख में क्या अंतर है ?
सारी Class चुप,
गप्पू- सर Date में Girlfriend के साथ जाते है और तारीख में वकील के साथ।
हसबैंड- आज ऐसी चाय बनाओ कि पीते ही तन
बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे।
पत्नी- हमारे यहां भैंस का दूध आता है नागिन का नहीं।
वोटर – ये जो उंगली पर स्याही लगाई गई है, ये कितने दिन में निकलेगी?
चुनाव अधिकारी – तीन महीने में।
वोटर – मेरे बालों पर भी लगादो प्लीज… डाई तो 15 दिन में ही निकल जाती है।
डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है?
बब्लू- टीचर के लिए. डॉक्टर- पर क्यों?
बब्लू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं।
टीटू- अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
शीटू- मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं ।
टीटू- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
शीटू- तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं।
मोनू- टीटू जल्दी उठ, भूकंप आ रहा है, पूरा घर हिल रहा है।
टीटू – ओए, चुपचाप जाके सो जा, घर गिरेगा तो हमारा क्या जाएगा, हम तो किरायेदार हैं।
पप्पू : पापा कल हम मालामाल हो जाएंगे !
पापा : वह कैसे ?
पप्पू: कल हमारे गणित के टीचर पैसे को रुपये में बदलना सिखाएंगे।
चिंटू अपने पड़ोसी दोस्त मिंटू से बोला, आज
सुबह तुम्हारे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी !
मिंटू- मैं उसे अभी सजा देता हूं !
चिंटू- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है !
मिंटू- चौंकते हुए, कैसे?
चिंटू : मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया!
पप्पू शराब पीते-पीते रोने लगा बंटी : क्या हुआ रो क्यों रहा है? पप्पू : यार जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था उसका नाम ही नहीं याद आ रहा…
बंता: अरे तू इतना मोटा कैसे हो गया संता: हमारे घर में फ्रिज नहीं है ना बंता: तो? संता: कुछ बचा नहीं सकते, सब खाना पड़ता है…!!!
भिखारी -भैया एक रुपया दे दो भैया: कल आना कल भिखारी-इसी कल-कल के चक्कर में तो इस कॉलोनी में मेरे हजारों रुपये फंसे हैं…
पत्नी: बहुत मोटे हो गए हो तुम। पति: तुम भी तो कितनी मोटी हो गई हो। पत्नी: पर मैं तो मां बनने वाली हूं। पति: तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूं।
संता ने बंता को थप्पड़ मारा। बंता: ये तूने मज़ाक में मारा या सिरियस में। संता: सीरियस में। बंता: फिर ठीक है, मज़ाक मुझे बिल्कुल पसंद नही।
हद तो तब, सभी पार हो गई जब एक लड़का, क्लास में, मैडम से May I Go To Toilet बोलकर टॉयलेट मूवी देखने चला गया।
संता का रेडियो खराब हो गया… उसने रेडियो खोल कर देखा तो उसमें एक चूहा मरा पड़ा था… संता तुरंत बोला “ओ तेरी चलेगा कैसे…!!! ये तो सिंगर ही मर गया…”
अकबर: बीरबल हम अनारकली को क्यों नहीं ढूंढ पा रहे हैं? बीरबल: क्योंकि हम मुगल हैं गूगल नहीं…
एक लड़का एक लड़की को प्रपोज करता है। लड़की- तुम्हारी योग्यता क्या है? हिंदी में बताओं.. लड़का- नेत्र चाय नेत्र लड़की- अब ये कौन-सा कोर्स है? लड़का- आई टी आई…. लड़की बेहोश है…
पत्नी: अगर मैं वक्त होती तो लोग मेरी कितनी कदर करते… पति: नहीं, लोग तुम्हें देखकर डर जाते… पत्नी: वो क्यों…? पति: लोग कहते देखो, ‘बुरा वक्त आ रहा है’…!!!!
You may also like this:
The Best Husband Wife Jokes in Hindi
Comedy Jokes in Hindi to Share on Social Media
Some beautiful blog posts to read in Hindi – visit here. Selfiewise.com