Husband Wife Jokes in Hindi
दोस्तों, हमारे जीवन में हंसी का एक खास महत्व होता है। हंसी से भरपूर पल हमें जीने की खुशियों का एहसास कराते हैं। हंसी को बढ़ाने वाले एक मजेदार तत्व हैं ‘हसबैंड-वाइफ जोक्स’। जी हाँ, ऐसे जोक्स जो शोहर और पत्नी के बीच में हंसी का आधार बना देते हैं। आइए, इस ब्लॉग पोस्ट में हम हसबैंड-वाइफ जोक्स की दुनिया में एक नजर डालें और हिंदी भाषा में इन विनोदी अंशों का आनंद लें।
- एक पत्नी अपने शोहर से पूछती है, “तुम्हारा फेवरेट टीवी शो कौनसा है?” शोहर: “तुम्हारा मानो, कोई भी शो जिसमें तुम रिमोट चलाने के बाद सोफे पर आकर मुझे नीचे बिठा दे।”
- एक शोहर अपनी पत्नी से कहता है, “तुम्हारे सिर पर काला धागा क्यों बांधा है?” पत्नी: “यह मेरे लिए खुशियों और बदले की निशानी है।” शोहर: “वाह! तो तुम कितने खुश हो, इतने बड़े डॉक्टर, इंजीनियर और लव-गुरु तुम्हे इस बारे में बताते रहते हैं।”
- पत्नी रेस्टोरेंट में मेनू पढ़ रही थी, और शोहर बोला, “कुछ खास दिख रहा है?” पत्नी: “हां, तुम यहां बैठो, यह सब मेरे लिए है।” शोहर: “वाह, मेरे लिए तो सिर्फ रसोईघर है, ये लोग कहां से आते हैं?”
- एक शोहर अपनी पत्नी से कहता है, “तुम्हारे पास कैसे इतना धैर्य हो जाता है?” पत्नी: “मेरे तीन पिछवड़े हो चुके हैं, इससे धैर्य आ ही जाता है!”
- एक शोहर अपनी पत्नी से पूछता है, “तुम्हारे अलावा मेरी कितनी और जिम्मेदारियां हैं?” पत्नी: “पूरे दुनिया की जिम्मेदारी तो छोड़ दो, आपकी जिम्मेदारी तो मेरे पास है ही।”
यहां प्रस्तुत किए गए हसबैंड-वाइफ जोक्स केवल मनोरंजन का उद्देश्य रखते हैं। कृपया इन्हें खासकर अपने जीवनसाथी के साथ सहजता और प्रेम के अंदर बांटें।हसबैंड-वाइफ जोक्स हमारे जीवन में आनंद और मुस्कान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
Husband Wife Jokes
पत्नी – सुनो जी बाहुबली अच्छी है देख लो !
पति WhatsApp चलाता हुआ बाहर गैलरी में चला गया। ..
पत्नी – अंदर आ जाओ , मैंने बाहुबली बोला था बाजूवाली नहीं।
सुनो जी, मैंने नए डिटर्जेन्ट से अपना नया सूट धोया और वो छोटा हो गया। अब क्या करूँ ? ” . पति—” उसी डिटर्जेन्ट से नहा भी ले…. फिट आ जाएगा। ”
पत्नी गुस्से से- देख लेना आपको नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी, . पति- न मिले मुझे हर जगह तुम्हारे साथ जाना भी नहीं है। 😄😉😂😝
Wife: मैंने गधों पर रिसर्च की है… गधा अपनी गधी के सिवा किसी और गधी को नही देखता। . Husband: इसीलिए तो उसे गधा कहते हैं !!!
Wife-आज पहली बार आपसे कुछ मांग रही हूं Husband-अभी कल हीं तो साडी मांगी थी Wife-मैं आज कि बात कर रही हूं ढंग से सुनते नहीं हो!!
पति: मैं तुम्हारे लिए जान भी दे सकता हूँ.। पत्नी : वो तो कोई भी दे देगा, तुम तो मेरे साथ, जी के दिखाओ!!
पति :- आज घर बहुत साफ़ दिख रहा है, तुम्हारा Whats App बंद है क्या?? 😳 👩पत्नी :- अरे नहीं जी , मेरा चार्जर नहीं मिल रहा था, खोजते खोजते सफाई हो गयी …..!
पत्नी – सुनो में दो घण्टे के लिए बाहर जा रही हूं, आपको कुछ चाहिए …….? पति – नहीं इतना ही काफी है…
पत्नी – आपने जब पहली बार मेरा घूंघट उठाया तो क्या सोचा ? पति – धत तेरी , मैं ये क्या ले कर आया !!
पति:-तुम्हारे प्यार में ताजमहल बनवाऊँगा पत्नि:-इसकी कोइ जरूरत नही हैं.. बस.. तूम रोज़ बर्तन मांज दो!
बीवी:-अजी सुनते हो खुशनसीब को इंग्लिस में क्या कहते हैं? पति:-अनमैरिड दे बेलन ,,,दे चिमटा ,,दे फूकनी!!
You may also like this:
Best Funny Joke In Hindi
Desi Chutkule: For When You Need a Good Laugh