Jokes In Hindi
मैं अकेला बैठकर न्यूज़ देखूं तो आलू महंगे , टमाटर महंगे , पेट्रोल महंगा ,
पापा के साथ बैठ कर देखूं तो रिक्शे वाले का बेटा बना IAS…!
नाम में क्या रखा है , वर्षा नाम की औरत भी जिंदगी में आग लगा देती है।
ट्रिन…. ट्रिन… हेलो आंटी, पायल है ? हाँ बेटा दोनों पैरों में है और चप्पल भी है।
कुंडली मिलवानी हो तो सास कि मिलाया करो , लड़का तो भगवान की मर्ज़ी समझ कर एडजस्ट कर ही लेता है।
इतिहास गवाह है की हर कॉल के बाद घरवाले पूछते हैं कि कौन था ?
रास्ते में एक आदमी ने दूसरे आदमी को रोककर पूछा – भाई साहब, भाभी जी लेफ्टी हैं क्या ?
दूसरा आदमी – हाँ पर आपको कैसे पता ?
पहला आदमी – क्यूंकि आपका दायां गाल सुजा हुआ है।
मैडम – जब कोई वस्तु ऊपर फेंकी जाती है तो वह वापिस नीचे क्यों आ जाती है ?
हरियाणवी छात्र – तो ऊपर पकडे कौण ?? तेरा फूफा।।
कुछ लोग इतने भयंकर कुंवारे होते हैं कि , उन्हें ताश खेलते वक्त भी “बेगम ” नहीं आती।
Read this also:- Chutkula: दुकानदार एक औरत को कपड़े दिखा-दिखाकर थक गया
अगर मैं इंजीनियर होता तो ऐसी गाड़ी बनाता जो पेट्रोल के दाम सुनकर ही भागने लगती।
मेहमान – और बेटा आगे का क्या प्लान है ?
पप्पू – बस आपके जाते ही मैं बिस्किट खाऊंगा , नमकीन वैसे भी अपने छोड़ी ही नहीं….
टीचर – नाड़े को इंग्लिश में क्या कहते हैं , स्टूडेंट – P H D
टीचर – क्या ? वो कैसे ??
स्टूडेंट – पजामा होल्डिंग डिवाइस।
टीचर बेहोस !!
You may also like this
Chutkula: दुकानदार एक औरत को कपड़े दिखा-दिखाकर थक गया
सबसे बेस्ट कॉफी कौन सी है – Sabse Best Coffee Kaun Si Hai?