Motivational Quotes आज कल के समाज में बहुत प्रचलित हो गए हैं . हम इनसे सोशल मीडिया पर , motivational किताबों में और अपने काम के स्थान पर भी देख सकते हैं ये अलग -अलग रूप में दिखाई देते हैं , सीधी भाषा से लेकर ज्यादा complex कहानियों तक , और हमें अक्सर प्रेरित करते हैं की हम अपनी सीमाओं को पार करके अपने लक्ष्यों को हासिल करें. लेकिन क्या है, ऐसी बात जो Motivational Quotes को इतना प्रचलित बनाती है , और क्या ये सच में काम करते हैं?
पहले , motivational quotes इसलिए प्रचलित हैं, क्यूंकि ये छोटे और यादगार होते हैं. आज कल की दुनिया में हमें अनेक प्रकार की जानकारियों से घिर जाना होता है, और अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए क्या करना है, याद रखना मुश्किल हो जाता है . एक छोटा सा Motivational Quote हमें याद दिला सकता है, की हम अपनी सीमाओं को पार करते हुए आगे बढ़ते जाएँ।
दूसरी बात , motivational quotes हमारे भावनाओं से जुड़ते हैं. ये हमारी सफलता की इच्छा , हमारी हार का खौफ या हमारी मांग के अनुसार बने होते हैं. जब हम ऐसी बात पढ़ते हैं जो सीधे हमारी भावनाओं से जुड़ती है , तो ये हमें प्रेरित करने में सक्षम हो जाती है और हम हार नहीं मानते ।
लेकिन क्या motivational quotes सच में काम करते हैं? जवाब हाँ, और न दोनों है. जबकि Quote Temporary motivation provide कर सकती है , लेकिन लम्बे समय तक परिणाम हासिल करने के लिए , हमें क्रियान्वयन करने की ज़रूरत होती है. लेकिन , motivational quotes motivation techniques की एक मददगार Technique है , जिसमें हमारे लक्ष्यों को तय करना , सफलता की तस्वीर बनाना और progress track करना शामिल हैं।
Motivational Quotes Hindi
अगर कुछ करना हैं तो भीड़ से हटकर चलो।
भीड़ साहस तो देती हैं, पर पहचान छीन लेती हैं।।
“संबंध कभी भी सबसे जीतकर नहीं निभाए जा सकते। संबंधों की प्रसन्नता के लिए झुकना होता है, सहना होता है, दूसरों को जिताना होता है और स्वयं हारना होता है। सच्चे सम्बन्ध ही वास्तविक पूँजी होते है, यही विषम परिस्थितियों में सहायक भी होते हैं।”
सोच अच्छी होनी चाहिए क्यूंकि नजर का इलाज तो मुमकिन है पर नजरिये का नहीं I
गुरु केवल आपको शिक्षा दे सकता है उसका उपयोग कैसे करना है यह आपके ऊपर निर्भर करता है।
माना कि किताबों की बहुत अहमियत है, लेकिन सबक वही याद रहता है जो वक़्त सिखाता है।
जब आप अपनी कीमत जानते हैं, तो कोई भी आपको बेकार महसूस नहीं करवा सकता है।
खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी नहीं मिलेगी, लेकिन खुश होकर काम करोगे तो खुशी और सफलता दोनों मिलेगी।
जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो या तो जीत मिलेगी और अगर हार भी गए तो नई सीख मिलेगी !
दुनिया क्या कर रही है ये मत देखो, कुछ ऐसा करो कि तुम जो भी करो पूरी दुनिया देखे।
किसी से बात करते वक़्त सीधा बोलना सीखो, तुम जैसे हो वैसे ही रहना सीखो।
ज़िन्दगी कठिनाई से भरी होनी चाहिए, जितनी ज्यादा कठिनाई हो उतना ही मज़ा आता है ज़िन्दगी जीने में।
हो सके तो कुछ वक़्त खुद के साथ ही बिताओ, और पुछो खुद से कि तुम क्या हो।
जिंदगी में हमेशा आपको मुस्कुराने की वजह नहीं मिलेगी, लेकिन आपकी मुस्कान दूसरों की मुस्कान की वजह जरूर बनेगी ।
इस दुनिया की कोई भी डिग्री आपका भविष्य सुनिश्चित नहीं कर सकता, इस दुनिया के 80% अरबपतियों के पास कोई डिग्री नहीं है ।
अपने आप की तुलना कभी किसी से मत करे, यदि आप ऐसा कह रहे हैं तो आप अपने आप को बेइज्जत कर रहे हैं । चाणक्य
जिनके हौंसले बुलंद होते हैं और जिनके सपनों में जान होती है वे कभी हार नहीं मानते।
अगर मेहनत को आदत बना लिया जाए, तो कामयाबी ‘ मुकद्दर ‘ बन जाती है ।
अगर जिंदगी में कामयाब होना चाहते हो तो दुसरो की बातों पर नहीं अपने काम पर ध्यान लगाएं ।
आपकी कर्म ही आपकी पहचान है, वरना एक नाम के तो इस दुनिया में लाखों इंसान हैं ।
You may also like this: Hindi Quotes For Instagram: Top 10 Captions With Images
बारिश की बूंदे भले ही छोटी होती है लेकिन उनका लगातार बरसना बड़ी-बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है उसी तरह आपके छोटे – छोटे परिवर्तन एक दिन आपकी जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।
जिंदगी में हमेशा जिद ऐसा करो कि जो लिखा नहीं है मुकद्दर में उसे भी हासिल कर सको ।
Similar Post, you may like to view : –
-
Motivational Quotes With Lions
-
Love Status Images For WhatsApp and Instagram
-
WhatsApp Good Morning Wishes In Hindi
-
Top 30 Robin Sharma Quotes in English For a Great Success
Blog Reading – visit selfiewise