Desh Bhakti Shayari: Words that Inspire National Pride

Desh Bhakti Shayari – भारत माता की जय! देशभक्ति हमारे हृदय का सबसे गहरा भाव है। यह वह अद्वितीय ज्वाला है जो हमारे वीरों के रक्त से प्रज्वलित होती है। जब भी हम अपने देश के प्रति प्रेम और आदर्शों को अपनी भावनाओं में व्यक्त करना चाहते हैं, हम अक्सर शायरी की ओर देखते हैं। इसलिए आइए, हम देशभक्ति शायरी के माध्यम से अपने भावों को व्यक्त करते हैं, और देशभक्ति की अनुभूति को गहराते हैं।

Desh Bhakti Shayari in Hindi

देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें,

अखंड भारत के सपने का जूनून है हमें |

Desh Bhakti Shayari in Hindi

मेरे देश तुझको नमन है मेरा,

जीऊं तो जुबां पर नाम हो तेरा मरूं तो तिरंगा कफन हो मेरा |

Desh Bhakti Shayari in Hindi

चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा,

यूँ ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में |

Desh Bhakti Shayari in Hindi

लड़े जंग वीरों की तरह, जब खून खौल फौलाद हुआ |

मरते दम तक डटे रहे वो, तब ही तो देश आजाद हुआ ||

Desh Bhakti Shayari in Hindi

जो अब तक न खौला , वो खून नही पानी है,

जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है ।

Desh Bhakti Shayari in Hindi

सीने में जुनून आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हु।

दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हु।।

Desh Bhakti Shayari in Hindi

है बसंती चमन इसका नीला गगन,

इसकी छटा भी निराली है,

हम हैं पहरेदार इसी के, करनी हमें रखवाली है ।।

Desh Bhakti Shayari in Hindi

अंगारा जल पड़ा है अब सीने में दुश्मनों के छक्के छुड़ा जायेंगे।

इस गर्म लहू के धधकती आग में उनके सारे अरमान मुरझा जायेंगे ।।

Desh Bhakti Shayari in Hindi

अब लहू से इस चमन को सीचेंगे हम इसके खातिर जवानी लुटा जायेंगे,

कोई दुश्मन की नजर लगे न इसे इसके सदके में खुद को बिछा जायेंगे।।

Desh Bhakti Shayari in Hindi

काश मरने के बाद भी वतन के काम आता, शहीदों के दुनिया में अपना भी नाम आता,

हंस के लुटा देते जान इस वतन के लिए, कोई फिक्र नहीं होती गर ऐसा मुकाम आता।।

Desh Bhakti Shayari in Hindi

आतंकवाद को अपने देश से मिटाना है ओर देश को फिर से विश्वगुरु बनाना है..!!

Desh Bhakti Shayari

उठो ओर जाग कर देखो वतन में अनंत आनंद छाया है गगन के शीर्ष पर लहराने को ये तिरंगा फहराया है..!!

Desh Bhakti Shayari

जनाब दिलों में हौसले का तेज ओर जुबां पर तूफान लिये फिरते है देशभक्ति के जुनून में हम अपनी शान लिये फिरते है..!!

Desh Bhakti Shayari

देश प्रेम की भावना को सभी के दिल में जगाना है अपने देश को फिर से विश्व गुरु बनाना है.!!

Desh Bhakti Shayari

देशभक्ति की लौ हर हिंदुस्तानी के दिल में जगाये रखेगे ऐसे ही इस तिरंगे की शान को हम बनाये रखेगे.!!

Desh Bhakti Shayari

देश प्रेम का जज्बा सबके दिलो में जगायेंगे अपने नागरिक होने का फर्ज अच्छे से निभाएंगे.!!

Desh Bhakti Shayari

दिल में भरा है प्यार मन में उनके लिए सम्मान है जो सारे जहां से अच्छा है वो हमारा प्यारा हिंदुस्तान है.!!

Desh Bhakti Shayari

आओ झुकर सलाम करे उनको जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है खुसनसीब है वो खून जो देश के काम आता है !

Desh Bhakti Shayari

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक तुझ में जान है !

Desh Bhakti Shayari

भारत की फ़िज़ाओं को सदा याद रहूँगा आज़ाद था आज़ाद हूँ आज़ाद रहूँगा !

Desh Bhakti Shayari

 

You may also like this:

Best Motivational Slogan In Hindi

Happy Independence Day Wishes 2023: 10 Wonderful Quotes

 

Similar Posts: