Best Motivational Slogan In Hindi
यदि जीवन में सदा याद रखोगे कष्ट, तो जीवन का आनंद हो जायेगा नष्ट।
पैसो के बिना जीवन अधूरा, समय बिना न काम कोई पूरा।
जहाँ समय का बेहतर प्रभाव हो, वहां धन का न अभाव हो।
खुदी को कर बुलंद इतना, की समय आपसे वजह पूछे।
…..व्यक्तियो को कुचल कर, वे विचारों को नहीं मार सकते।
किसी की मेहरबानी माँगाना, अपनी आजादी बेचना है।
समय की यह बहती धारा, इसमें है हमारा जीवन सारा। जो सफल हुए उनसे सीख लो,
पैसा फिर भी मिल जाएगा, पर समय वापस कभी न आएगा।
दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आज़ाद ही रहें है, आज़ाद ही रहेंगे।
स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है, और मै इसे पाके ही रहूँगा।
You may also like to read this: