WhatsApp Status Images in Hindi :
यादें ही तो जिंदगी का खज़ाना हैं,
बाकी तो सबको खाली हाथ ही जाना हैं !
हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का !
जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए !
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर,
जब चलना ही है अपने पैरो पर !
ज़िन्दगी, ज़माना , इश्क़ और लोग।
ये सब चलता रहेगा,आप मुस्कुराइए।।
चलता रहूंगा पथ पर, चलने में माहिर बन जाऊंगा।
या तो मंजिल मिल जाएगी, या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा।।
कण कण में विष्णु बसे, जन जन में श्री राम,
प्राणों में मां जानकी, मन में बसे है हनुमान !
शिक्षा और संस्कार Zindagi जीने के मूल मंत्र है,
शिक्षा कभी झुकने नहीं देगी और संस्कार कभी गिरने नहीं देंगे ।
मुस्कुराता हुआ चेहरा कभी Out of fashion नहीं होता हैं,
इसलिए Always keep smiling.
बुरा वक़्त एक ऐसी तिजोरी है,
जहां से सफलता के हथियार मिलते हैं।
बुरा कैसे कह दूँ वक़्त को
यही तो सबकी असलियत बताता है।
तुमसे बस इतना कहना था की ,
हर बात कहने की नहीं होती। – Garima
सुंदरता की कमी को अच्छा स्वाभाव पूरा कर सकता है
लेकिन , स्वाभाव की कमी को सुंदरता से पूरा नहीं किया जा सकता…मेरी सादगी ही गुमनामी में रखती है मुझे
ज़रा सी बिगड़ जाऊं तो मशहूर हो जाऊं।सुंदरता मन को आकर्षित करता है , स्वाभाव ह्रदय को आकर्षित करता है।
गावं में लाइट इतनी बार जाती है कि पंखा ख़ुद भूल जाता है की दाएं घूमना है की बाएं।
हर चीज का जवाब मिलता यहां, बस पूछने वाले की नियत सही होनी चाहिए !
मैं खुद भी सोचता हूँ ये क्या मेरा हाल है, जिसका जवाब चाहिए वो क्या सवाल है !
वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती, जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है !
अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो, और सबके साथ हो तो जुबान पर काबू रखो !
खुद को इतना कमजोर मत होने दो, की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो !
वाफिक तो मैं भी हूँ, दुनिया के तौर-तरीकों से, पर जिद्द तो यहां हिसाब से जीने की है !
एक अलग ही पहचान बनाने की आदत है मेरी, तकलीफो में भी मुस्कुराने की आदत है मेरी !
आज परेशान हूं तो कल सुकून भी आएगा, रब तो मेरा भी है आखिर कब तक रुलाएगा !
बाते जब दिल पे लग जाती हैं, सांसो के होते हुए भी जीने में, मुश्किल आ जाती है !
दम तोड़ जाती है ममता माता पिता की, जब बच्चे कह देते हैं, आपने हमारे लिए किया ही क्या है !
You may also like this: