WhatsApp Status Images in Hindi

WhatsApp Status Images in Hindi :

बुरा कैसे कह दूँ वक़्त को
यही तो सबकी असलियत बताता है।

तुमसे बस इतना कहना था की ,
हर बात कहने की नहीं होती। – Garima

Quotes For WhatsApp DP
सुंदरता की कमी को अच्छा स्वाभाव पूरा कर सकता है
लेकिन , स्वाभाव की कमी को सुंदरता से पूरा नहीं किया जा सकता…

Hindi Quotes for WhatsApp

मेरी सादगी ही गुमनामी में रखती है मुझे
ज़रा सी बिगड़ जाऊं तो मशहूर हो जाऊं।

DP Status Image for Girl

सुंदरता मन को आकर्षित करता है , स्वाभाव ह्रदय को आकर्षित करता है।

Status Image- Allwishesandwquotes

गावं में लाइट इतनी बार जाती है कि पंखा ख़ुद भूल जाता है की दाएं घूमना है की बाएं।

WhatsApp DP Status Image in Hindi

हर चीज का जवाब मिलता यहां, बस पूछने वाले की नियत सही होनी चाहिए !

whatsapp status images in hindi

मैं खुद भी सोचता हूँ ये क्या मेरा हाल है, जिसका जवाब चाहिए वो क्या सवाल है !

whatsapp status images in hindi

वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती, जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है !

whatsapp status images in hindi

अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो, और सबके साथ हो तो जुबान पर काबू रखो !

whatsapp status images in hindi

खुद को इतना कमजोर मत होने दो, की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो !

whatsapp status images in hindi

वाफिक तो मैं भी हूँ, दुनिया के तौर-तरीकों से, पर जिद्द तो यहां हिसाब से जीने की है !

whatsapp status images in hindi

एक अलग ही पहचान बनाने की आदत है मेरी, तकलीफो में भी मुस्कुराने की आदत है मेरी !

whatsapp status images in hindi

आज परेशान हूं तो कल सुकून भी आएगा, रब तो मेरा भी है आखिर कब तक रुलाएगा !

whatsapp status images in hindi

बाते जब दिल पे लग जाती हैं, सांसो के होते हुए भी जीने में, मुश्किल आ जाती है !

whatsapp status images in hindi

दम तोड़ जाती है ममता माता पिता की, जब बच्चे कह देते हैं, आपने हमारे लिए किया ही क्या है !

whatsapp status images in hindi

You may also like this:

Hindi Quotes Attitude

Inspirational Quotes for Entrepreneurs and Business Success

Best Good Morning Wishes For Love In Hindi

Sapon Ke 3 Fayde Kya Hai – सांपों के 3 फायदे क्या हैं ?

Similar Posts: