Ramadan Eid Quotes in Hindi

Ramadan Eid Quotes in Hindi

महीने भर के लिए रमजान एक इस्लामिक त्यौहार है जो दुनियाभर के मुस्लिमों के दिलों में एक विशेष स्थान रखता है। यह एक आध्यात्मिक चिंतन, स्व-सुधार और अल्लाह के प्रति बढ़ी हुई भक्ति का समय है। रमजान इस्लाम के पाँच स्तंभों में से एक है और यह दुनियाभर के लाखों मुसलमानों द्वारा अनुसरण किया जाता है। इस ब्लॉग पोस्ट में, हम रमजान के महत्व और इसके रस्मों को जानेंगे।

रमजान इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना है और इसे साल का सबसे पवित्र महीना माना जाता है। यह माना जाता है कि पैगंबर मुहम्मद को इस महीने में पवित्र कुरान का उपदेश मिला था। इसलिए, रमजान मुसलमानों के लिए उनके धर्म पर चिंतन करने और आध्यात्मिक मार्गदर्शन की तलाश करने का एक समय होता है। इस महीने मुसलमान सवेरे सूर्योदय से संध्या सूर्यास्त तक रोजा रखते हैं, जिसमें रोजा रखना मुसलमानों के लिए एक पवित्र और आध्यात्मिक क्रिया होती है। इससे मन की शुद्धि होती है और सबर का अभ्यास होता है। रोजे के दौरान अल्लाह के प्रति भक्ति का उत्साह और इच्छा बढ़ती है। रमजान के महीने में दुनियाभर के मुस्लिम समुदाय भोजन के दान करते हैं जिसे जाकात-उल-फितर कहा जाता है। यह दान गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन प्रदान करने में मदद करता है।

रमदान के दौरान, मुसलमानों को दिन के दौरान खाने, पीने और अन्य शारीरिक आवश्यकताओं से बचना होता है। उपवास इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है, और यह स्व-अनुशासन, त्याग और उन लोगों के प्रति सहानुभूति सिखाने के लिए माना जाता है जो असमर्थ होते हैं। मुसलमान अधिक समय प्रार्थना और जिहाद में भी बिताते हैं, जिससे उन्हें अपने ईश्वर से अधिक गहरा संबंध होता है।

Ramadan Eid Quotes in Hindi

चांद की पहली दस्तक पर, चांद मुबारक कहते हैं, सबसे पहले हम आपको, रमज़ान मुबारक कहते हैं !

Ramadan Quotes

चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा, इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा, हर नमाज हो कबूल तुम्हारी, ये दुआ है खुदा से हमारी, रमज़ान मुबारक हो आपको ! …

Ramadan Quotes

जिक्र से दिल को आबाद करना, गुनाहों से खुद को पाक करना हमारी बस इतनी सी गुजारिश है कि रमजान के महीने में हमें भी खुद की दुआओं में याद रखना रमज़ान की बधाई आपको !

Ramadan Quotes

“मौसम-ए-बारिश की अब ज़रूरत नहीं, मेरे शहर को या रब अब तेरी रहमतों में भीग़ जाने के लिये “माह-ए-रमज़ान”की बरक़तें ही काफ़ी है। रमजान मुबारक!”

Ramadan Quotes

“मेरे खुदा तेरा शुक्रिया मेरे खुदा तेरा रहम मेरी दुआ है बस तुझसे ए मुर्शिद मेरे कि हमेशा रहे मुझ पर तेरा करम।” रमजान मुबारक!

Ramadan Quotes

“जिन लोगों तक नहीं पहुँच सकती मेरी बाहें उनके लिए मन से हमेशा निकलती है, दुआएं बख्शे खुदा सब के गुनाह, बस यही करता हूँ दुआएं। रमज़ान मुबारक़।”

Ramadan Quotes

“आज के दिन क्या घटा छायी है, चारों ओर खुशियों की फ़िज़ा छायी है, हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को तुम भी कर लो बंदगी आज ईद आई है। रमज़ान मुबारक़।”

Ramadan Quotes

“वो सहरी की ठंडक वो इफ़्तार की रौनक वो आसमान का नूर वो तारों की चमक वो मस्जिदों का संवरना वो मीनारों का चमकना वो मुसलमानों की धूम वो फरिश्तों का हूजूम। इन सबके साथ रमदान मुबारक!”

Ramadan Quotes

“चुपके से चाँद की रोशनी छू जाये आपको धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको। रमज़ान मुबारक़!”

Ramadan Quotes

“सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं, फूल दुनिया के सारे गम तुम्हें जायें भूल चारो तरफ फैलाओ खुशियों के गीत इसी उम्मीद के साथ यार तुम्हें मुबारक हो ईद। रमज़ान मुबारक़!”

Ramadan Quotes

Similar Post, you may like to view : –

  1. Motivational Quotes With Lions

  2. Eid-Al-Fitr Eid 2023 – Festival of Happiness and Peace

  3. WhatsApp Good Morning Wishes In Hindi

  4. Motivational Quotes Hindi

Blog Reading – visit selfiewise

Similar Posts: