Happy Jagannath Rath Yatra
Jagannath Rath Yatra Image: The Festival in Pictures brings you a visual journey of one of India’s most celebrated festivals. Every year, millions of devotees gather in Puri, Odisha, to participate in the grand procession of Lord Jagannath, Balabhadra, and Subhadra. The vibrant chariots, the devotion of the pilgrims, and the sheer scale of the event make it a sight to behold.
The Rath Yatra, or Chariot Festival, is a deeply spiritual and cultural event that has been celebrated for centuries. The festival marks the annual journey of Lord Jagannath, his brother Balabhadra, and sister Subhadra from their temple to the Gundicha Temple. The massive, ornately decorated chariots pulled through the streets by thousands of devotees are the highlights of this grand procession.
In this blog, we capture the essence of Jagannath Rath Yatra through stunning images that depict the fervor, devotion, and festive spirit of the event. From the preparation of the chariots to the jubilant crowd, each image tells a story of tradition, faith, and celebration. Join us as we explore the vibrant visuals of this divine festival and experience the magic of Jagannath Rath Yatra.
Jagannath Puri Rath Yatra
श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के शुभ दिन और अद्भुत पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
जब जब होवे धर्म की हानि तब तब अवतार लेवे भगवन कर देवे मर्दन पापियों की मुक्ति देवे हम पृथ्वी वासियों को बोलो जगन्नाथ प्रभु की जय।
मन स्नेह का मंदिर है पाप का कोई भाग न होगा बस जगन्नाथ को थामे रखना। आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
गुलाब की महक और फूलों का हार, भक्तों का प्यार लिए खुशियों से भर जाए यह त्यौहार, जगन्नाथ स्वामी की यात्रा पर बहुत सारा प्यार!
खुद पर बड़ा विश्वास हो जगन्नाथ की आस हो आ जाए फिर कोई संकट उसका समूल नाश हो। आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
रथ की रस्सी को थामेंगे हमारे ये दोनों हाथ, जीवन की रस्सी को थामेंगे हमारे भगवान जगन्नाथ। आप सभी को रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं !
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूं इसलिए में श्री जगन्नाथ की भक्ति में चूर रहता हूं। हैप्पी जगन्नाथ रथ यात्रा!
रथ में लेकर चले साथ बना रहे सिर पर आपका हाथ जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं!
संग रहे नाथ का साथ चलो रथ यात्रा पर हमारे साथ जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं!
प्रेम भाव से करें यात्रा की शुरुआत जगन्नाथ का है सिर पर हाथ हैप्पी जगन्नाथ रथ यात्रा!
ॐ नमो नारायण:
सभी देशवासियों और श्रद्धालुओं को भगवान श्री जगन्नाथ जी की पावन रथ यात्रा के शुभारंभ की हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं!
महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी, भगवान बलभद्र और देवी माँ सुभद्रा की कृपा आप सभी पर बनी रहे; जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली का वास हो, यही मंगल कामना है। ।।जय जगन्नाथ।।
Similar Post: