Dosti Shayari In Hindi
तस्वीर में नही तकलीफ में,
साथ देने वाले दोस्त है मेरे पास !
मुझे नहीं पता की मैं एक बेहतरीन
दोस्त हूँ या नहीं लेकिन मुझे पूरा
यकीन है की जिनके साथ मेरी दोस्ती
है वे बहुत बेहतरीन हैं…।
जब सुकून नही मिलता
इश्क की बस्ती मैं
तब खो जाता हूं
यारो की मस्ती मे
कौन कहता है की दोस्ती यारी बर्बाद करती है,
कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है।
मैं कोई रिश्ता नहीं हूँ, जो निभाओगे मुझे,
बस दोस्त हूँ, दोस्ती से ही पाओगे मुझे।
बेवजह है तभी तो दोस्ती है,
वजह होती तो कारोबार होता।
दोस्ती दिल मे उतर जाती तो प्यार कहलाती है,
और दिमाग मे उतर जाए तो,
और भी खूबसूरत हो जाती है।
मेरी दोस्ती के जादू से तुम अभी वाकिफ नहीं हो,
हम जीना सिखा देते है उसे भी जिसने मरने के ठानी हो।
जिन्दगी में बहुत दोस्त आएंगे
और बहुत दोस्त चले भी जाएंगे…
लेकिन वह स्कूल वाले
दोस्त हमेशा याद आएंगे…!!
लाखों नही है मेरे पास लेकिन
जितने भी है लाखों के बराबर है..!
You may also like this:
Friendship Shayari in Hindi